आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी में सत्र 2025-26 में प्रवेशित प्रशिक्षार्थियों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर निदेशक महोदय श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक महोदय श्री मयंक अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री नितिन कुमार शर्मा एवं टाटा स्ट्राइव के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अदक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने आशीर्वचनों के रूप में प्रशिक्षार्थियों को आईटीआई की महत्ता एवं भविष्य में उससे होने वाले लाभों एवं रोजगार से संबंधित अवसरों के बारे में बताया गया । इसी क्रम में सयुक्त निदेशक श्री मयंक अग्रवाल द्वारा तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास हेतु प्रशिक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को संपूर्ण शैक्षणिक सत्र कार्यक्रम, अनुशासन एवं उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षार्थियों को विशाखा समिति, शी बॉक्स एवं डीजीटी के मानकों के बारे में बताया गया।






