आज दिनांक 4 अक्टूबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हल्द्वानी में कौशल दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक श्री मयंक अग्रवाल एवं संस्थान के प्रधानाचार्य श्री नितिन कुमार शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।
🎖️ इस आयोजन में सभी कार्यदेशक, व्यवसाय अनुदेशकगण, तथा पूर्व प्रशिक्षार्थी भी भारी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह में प्रशिक्षार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं एवं उनके कठिन परिश्रम को सम्मानित किया गया।
यह आयोजन न केवल उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि आने वाले भविष्य की प्रेरणा भी बना।







