सेन्टर आफ एक्सीलेन्स
वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य के निम्न संस्थानों में सेन्टर आफ एक्सीलेन्स के अन्र्तगत निम्न व्यवसाय संचालित है। इन व्यवसायो में भी अभ्यार्थी प्रवेश के लिये सम्बन्धित संस्थान में आवेदन कर सकता है। लेकिन परमपरागत एन. सी. वी. टी. मान्य व्यवसायों एवं सेन्टर आफ एक्सीलेन्सी व्यवसायों के लिये पृथक- पृथक रूप से आवेदन पत्र भरने होंगे । सेन्टर आफ एक्सीलेन्स के प्रधानाचार्यो सेन्टर आफ एक्सीलेन्स के आवेदन पत्रों की योग्यता सूची पृथक से तैयार करेंगे।
क्र.सं. | संस्थान का नाम | संचालित सैक्टर |
1 | राजकीय औ0 प्र0 संस्थान (युवक)देहरादून | इलैक्ट्रीकल सैक्टर |
2 | राजकीय औ0 प्र0 संस्थान (युवक)हल्द्वानी | आटोमोबाईल सैक्टर |
3 | राजकीय औ0 प्र0 संस्थान (युवक) काशीपुर | प्रोसेस प्लांट मेन्टीनेन्स सैक्टर |
4 | राजकीय औ0 प्र0 संस्थान हरिद्वार | प्रोडक्शन एवं मैक्यूफैक्चरिंग सैक्टर |